अब सभी प्रकार के मजदूर जैसे ठेकेदार , बेलदार ,इलेक्ट्रीशियन, मकान मिस्त्री, टाइल्स मिस्त्री ,प्लंबर, बेलदार, कारपेंटर, पेंटर, एल्युमिनियम सेेक्सन, आयरन फेब्रीकेशन, सेंटिंग वर्कर, इस पोर्टल पर एक क्लिप मैं मिलेंगे ।
निर्माण श्रमिकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
यहाँ रजिस्ट्रेशन करें और अपनी सेवाएं प्रदान करें
श्रमिक यहाँ खोजें ....
बेलदार(हेल्पर)
कारपेंटर
मकान मिस्त्री
टाइल मिस्त्री
प्लंबर
होम इलेक्ट्रीशियन
पेंटर
ठेकेदार
एल्युमिनियम सेक्सन
आयरन फेब्रीकेशन
सेंटिंग वर्कर्स

Note –यदि आपको मेबाईल से रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार समस्या आ रही है तो आप सायबर कैफे पर जाकर भी करवा सकते हैं के क्योंकि 50 रुपये पे करने के बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा, 50 रूपये पे करने के बाद ही आपकी प्रोफ़ाइल ऑनलाईन दिखेगी । जब आपकी प्रोफाइल ऑनलाइन दिखेगी तभी कोइ आपको के लिए बुलायगा। कृपया अपना पासवर्ड याद रखें ताकि आप अपनी प्रोफाइल कभी भी लॉगइन कर सकें और एडिट कर सकें।
- सभी मजदूरों के लिए एक खास पोर्टल: यह पोर्टल ठेकेदार, बेलदार, इलेक्ट्रीशियन, मकान मिस्त्री सहित सभी तरह के मजदूरों के लिए है, जहां उन्हें एक क्लिप में उनकी श्रेणी मिल जाएगी।
- आवश्यक रजिस्ट्रेशन और डिजिटल इंडिया में योगदान: मजदूरों को अपने रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए और इस कोशिश में सहभागी बनें कि डिजिटल इंडिया मिशन में भागीदारी करें।
- सावधान नागरिकों का अनुरोध: सभी नागरिकों से अनुरोध है कि मजदूरों को काम पर बुलाते समय जरूरी पहचान जान लें, सजग और सुरक्षित रहें।
- रजिस्ट्रेशन फीस और मोबाइल नंबर के निर्देश: कामगारों की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 50 रुपये है, और मोबाइल नंबर आधार से लिंक न हो, यह सुनिश्चित करें।
- अंतिम टिप: साइबर ठगी से बचाव: अपनी बैंक डिटेल और OTP जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साइबर ठगों से न शेयर करें, सर्तक रहें।
आम नागरिकों से अनुरोध :
कृपया यह हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम किसी भी मजदूर को काम करने लिय बुलाते हैं तो ध्यान रहे कि जिससे हम काम करवा रहे हैं उसको जानना जरूरी है ,सजग रहें, सुरक्षित रहें , जिम्मेदार बनें।
कामगारों के लिए निर्देश
कृपया कोशिश करें कि जिस मोबाइल नं से आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं वह मोबाइल नं आधार कार्ड से लिंक न हो ।
About Us :
इस पोर्टल का उद्देश्य सभी वर्करों को ऑनलाइन लाना है ताकि शहरों में भवन निर्माण से संबंधित जितने भी वर्कर हैं चाहे वह मजदूर हो ,सहायक, हेल्पर ,पेंटर बेल्डर, ठेकेदार, कारपेंटर ,जुडाई मिस्त्री ,टाइल्स मिस्त्री, प्लंबर, होम इलेक्ट्रीशियन, सभी को ऑनलाइन लाना ताकि सभी को काम मिल सके और आम नागरिकों को वर्कर मिल सकें | शहरों में अधिकांश वर्कर मजदूर चौक पर घंटो खड़े रहने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पाता इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद बर्करो को मजदूर चौक पर खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और किसी को भी मजदूर ढूंढने के लिए मजदूर चौक पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह सभी वर्कों को अपने मोबाइल पर ही इस कामगार पोर्टल पर ढूंढ लेगा जिस किसी को भी किसी भी प्रकार के वर्कर की जरूरत होगी वह इस कामगार पोर्टल पर आकर के अपनी कैटेगरी के अनुसार सर्च कर लेगा ।
Kamgarportal
Proudly powered by kamagarporta.com
Pages
Social
Important : After 6 months of Registration accedent insurance will be provided by kamgarportal.